माटीकला टूल किट्स के लिए 25 अगस्त को होगा साक्षात्कार, 11 बजे गंगा रोड़ स्थित खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी
चंदौली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जनपद चन्दौली कार्यालय में माटीकला टूल किट्स (पावर चालित चाक), पगमिल का वितरण एवं 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आनलाईन आवेदन पत्रों का साक्षात्कार दिनांक 25.08.2025 को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, चन्दौली में समय 11.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं द्वारा नामित सदस्य उपायुक्त स्वतः रोजगार, चन्दौली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।
आवेदित अभ्यर्थी जिनके द्वारा कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया है और जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है वे सभी अपना मुल दस्तावेज- आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व राशन कार्ड के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, गंगा रोड रामजी कटरा, चन्दौली में समय 11.00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।

.jpg)

No comments:
Post a Comment