गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, July 20, 2025

गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 सकलडीहा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त लकड़ी बरामद





चन्दौली- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एंव रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में सकलडीहा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-124/2025 धारा 110/352/351(3) बीएनएस का वांछित अभियुक्त सुभाष राय पुत्र स्व0 जगदीश राय निवासी ग्राम पदुमनाथपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को आज दिनांक 19.07.2025 समय 09.30 बजे ग्राम पदुमनाथपुर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  



घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 17.07.2025 को समय करीब 6 बजे सुबह विपक्षीगण पीडिता के खेत में जबरन धान की रोपाई कर दिए थे जिसकी शिकायती करने के लिए पीडिता चन्द्रकला थाना सकलडीहा जा रही थी तभी विपक्षीगण बजरंगी राय,सुबास राय,राजू राय पुत्रगण स्वर्गीय जगदीश राय निवासी ग्राम पदुमनाथपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली भद्दी भद्दी गाली देते हुए पीडिता चन्द्रकला को लाठी डण्डो से मारे पीटे थे जिससे सिर में काफी चोटें आयी थी। जिससे वह बेहोश हो गयी थी। 

 


अभियुक्त नाम पता विवरण-

सुभाष राय पुत्र स्व0 जगदीश राय उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम पदुमनाथपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।



विवरण बरामदगी-

घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी की मेज की पाटी (सिरई) जिसकी लम्बाई करीब 3.5 फीट व मोटाई व चौड़ाई 02.1.25 इन्च


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 राणाप्रताप यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

2.का0 रणविजय कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad