चंद्र प्रभा बांध घुमने आए युवक की हुई मौत शव गिरफ्त से बाहर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, July 27, 2025

चंद्र प्रभा बांध घुमने आए युवक की हुई मौत शव गिरफ्त से बाहर

 चंद्र प्रभा बांध घुमने आए युवक की हुई मौत शव गिरफ्त से बाहर 











D.M. साहब देख रहे थे जलप्रपात,  युवक ने स्नान के लिए लगाई छलांग 


9 घंटे बाद भी शव को नहीं निकाल पाई पुलिस



नौगढ़, चंदौली।चंद्रप्रभा बांध में एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा। रविवार को एक युवक ने वहां छलांग लगा दी और फिर वापस नहीं निकला। हैरानी की बात ये रही कि जब यह दर्दनाक घटना हुई, ठीक उसी समय चंदौली के जिलाधिकारी खुद अपने परिवार संग पास के ही राजदरी जलप्रपात के भ्रमण में आए हुए थे। सवाल ये उठता है कि अधिकारियों के भ्रमण के दौरान भी सुरक्षा और निगरानी नहीं है, तो और दिनों में आम जनता कितनी सुरक्षित होती होगी।


डूबने वाला युवक वाराणसी के जैतपुरा का रहने वाला रियाज पुत्र जमाल उम्र 22 वर्ष का था, जो दोस्तों के साथ राजदरी- देवदरी घूमने आया था। राजदारी, देवदरी जलप्रपात घूमने के बाद लौटते वक्त वह चंद्रप्रभा बांध पर स्नान के लिए उतर गया। जो गहरे पानी में जाने के बाद वापस नहीं आया।



घटना की सूचना मिलते ही चंद्रप्रभा पुलिस चौकी और नौगढ़ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड व गोताखोरों की मदद मांगी गई, लेकिन 9 घंटे बाद भी अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है।


राजदरी, देवदरी और चंद्रप्रभा बांध को पर्यटन स्थल बनाने के नाम पर लाखों का बजट खर्च हो रहा है, लेकिन न लाइफगार्ड, न चेतावनी बोर्ड, न बैरिकेडिंग — सिर्फ खानापूर्ति। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।






 2 सप्ताह में दूसरी मौत — कौन होगा इसका जिम्मेदारी?


दो हफ्ते पहले भी बिहार निवासी एक पर्यटक की डूबने से मौत हो चुकी है। उस वक्त अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दावे किए थे। लेकिन आज फिर वही कहानी दोहराई गई। अब तक जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad