आदर्श नगर पंचायत चकिया की साफ-सफाई व्यवस्था की खुली पोल, थोड़ी सी बारिश में सड़कों और दुकानों में फैला नाबदान का गंदा पानी, नगरवासियों में आक्रोश
चकिया (चंदौली)। आदर्श नगर पंचायत चकिया की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल एक बार फिर उस समय खुल गई, जब सोमवार को कुछ देर हुई हल्की बारिश ने नगर की बदहाल नाली व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी। बारिश के बाद नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़कों से होते हुए दुकानों में घुस गया, जिससे व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
मुख्य बाजार, रामनगर रोड, स्टेशन रोड समेत कई प्रमुख वार्डों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता दिखा। कई दुकानदारों की दुकान में पानी घुसने से सामान भीग गया और व्यापार प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई या तो होती ही नहीं या महज कागजों पर की जाती है।
नगरवासी बताते हैं कि हर बारिश के बाद यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। गंदगी, बदबू और जलभराव के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अब सवाल यह है कि "आदर्श" का तमगा लेकर चल रही नगर पंचायत कब तक जनता की परेशानी को नजरअंदाज करती रहेगी?





No comments:
Post a Comment