क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक,उप निरीक्षक को दी भावभीनी विदाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 1, 2025

क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक,उप निरीक्षक को दी भावभीनी विदाई

 क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक,उप निरीक्षक को दी भावभीनी विदाई 





श्री मिश्रा ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों की उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना




सोनभद्र।  सोमवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने दी सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिस कर्मियों को विदाई जनपद सोनभद्र से कुल 05 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए इस अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया।



  क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गई।




 सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में निरीक्षक नागरिक पुलिस हरिकेश सिंह, उ0नि0 ना0पु0 नागेन्द्र कुमार राय, उ0नि0 ना0 पु0 विजय शंकर राय, उ0नि0 ना0 पु0 फूलबदन यादव,अनुचर ज्ञानचन्द्र को दी गई विदाई।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad