अवैध तमंचा व कारतूस के साथ रामू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौगढ़,चंदौली।आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी नौगढ़ द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी नौगढ़ रमेश यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर मरवटिया मोड़ पुलिया पर बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी के दौरान एक तमंचा 303 बोर व एक खोखा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त की पहचान रामू उर्फ धोनी पुत्र बुल्लू राम निवासी फरसा शमशेरपुर उम्र 35 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्त के उपर धारा 7/25 A ACT का अपराध बता कर हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मुख्य आरक्षी सुनिल सिंह आरक्षी विशाल यादव चालक प्रवेश सिंह मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment