चकिया क्षेत्र के ऊंचहरा में आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई से 10 बजे से पहले देसी शराब की बिक्री पर लगी लगाम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 28, 2025

चकिया क्षेत्र के ऊंचहरा में आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई से 10 बजे से पहले देसी शराब की बिक्री पर लगी लगाम

 चकिया क्षेत्र के ऊंचहरा में आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई से 10 बजे से पहले देसी शराब की बिक्री पर लगी लगाम




चकिया (चंदौली)। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते चकिया क्षेत्र के ऊंचहरा गांव में देसी शराब की अवैध बिक्री पर प्रभावी रोक लग गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहले ऊंचहरा गांव में सुबह 10 बजे से पहले ही शराब की दुकानों के बाहर भीड़ देखी जाती थी और नियमों की अनदेखी कर खुलेआम शराब बेची जा रही थी। इससे न सिर्फ कानून का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक अशांति और युवाओं में नशे की लत बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा था।




हाल ही में आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने ऊंचहरा गांव में छापेमारी कर कई दुकानों की जांच की और नियम विरुद्ध कार्य करने वालों को चेतावनी दी। विभाग की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया और अब निर्धारित समय सीमा के पहले शराब बेचना बंद हो गया है।




विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुबह 10 बजे से पहले शराब बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे गांव का माहौल अब सुधरने की उम्मीद है और युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा। विभाग की यह पहल न केवल कानून व्यवस्था की बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करने वाला साबित हो रहा है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad