चकराघट्टा थाना प्रभारी पर गिर सकती है गाज, वाराणसी की जांच रिपोर्ट पहुंची चंदौली एसपी के पास
चंदौली।
चकराघट्टा थाने के प्रभारी अवधेश राम की कुर्सी पर संकट के बादल गहराने लगे हैं। हाल ही में बाबरी थाने से प्रमोशन पाकर थानाध्यक्ष बनाए गए अवधेश राम के खिलाफ वाराणसी में पूर्व तैनाती के दौरान जांच चल रही थी, जिसकी रिपोर्ट अब पुलिस अधीक्षक चंदौली के पास पहुंच चुकी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह ने कुछ सप्ताह पूर्व अवधेश राम को चकराघट्टा थाने का चार्ज सौंपा था। लेकिन थानाध्यक्ष बनने के मात्र 10 दिन के भीतर क्षेत्र में चार घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस बीच वाराणसी में तैनाती के दौरान उनके खिलाफ चली जांच में दोषी पाए जाने की पुष्टि हो गई है। जांच रिपोर्ट अब जिला मुख्यालय पर पहुंच गई है, जिसके चलते उनके स्थानांतरण की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह ने कहा, "वाराणसी से संबंधित एक मामले में जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जल्द ही चकराघट्टा थाने के लिए नया प्रभारी तैनात किया जाएगा।"
यदि यह कार्रवाई अमल में लाई जाती है, तो अवधेश राम संभवतः ऐसे पहले प्रभारी होंगे जो चकराघट्टा थाने में एक माह का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएंगे।



No comments:
Post a Comment