मुगलसराय में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़,सरगना समेत 4 गिरफ्तार, 5.30 लाख के 30 स्मार्टफोन बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 2, 2025

मुगलसराय में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़,सरगना समेत 4 गिरफ्तार, 5.30 लाख के 30 स्मार्टफोन बरामद

 मुगलसराय में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़,सरगना समेत 4 गिरफ्तार, 5.30 लाख के 30 स्मार्टफोन बरामद





मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना अल्फाज समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 कीमती स्मार्टफोन और 7,600 रुपए नकद बरामद हुए हैं।




बरामद मोबाइलों में महंगे एंड्रॉयड फोन और आईफोन शामिल हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 5.30 लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों में तीन वाराणसी के और एक मुगलसराय का निवासी है।






सीओ राजीव कुमार सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 31 मई को बहादुरपुर में कार्रवाई की। सनफ्लावर स्कूल के पास से अफजल, सूरज यादव, साहिल कुमार बिंद और शेखर पटेल को पकड़ा गया। गिरोह का एक सदस्य प्रिंस साहनी मौके से फरार हो गया।




पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात में घरों में घुसकर मोबाइल और नकदी चुराते थे। ट्रेन के गेट पर खड़े होकर यात्रियों के मोबाइल को निशाना बनाते थे। चलती ट्रेन में यात्रियों को पानी की बोतल से मारकर उनके मोबाइल छीन लेते थे।


गिरोह के दो सदस्यों पर वाराणसी-चंदौली में छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने मड़िया, जलीलपुर, चौरहट और डोमरी से बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी किए हैं। चोरी के मोबाइल को आपस में बांटकर राह चलते ट्रक ड्राइवरों को बेच देते थे। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad