अलीनगर पुलिस व आर0पी0एफ0 द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कुल लगभग 17.07 लीटर अवैध शराब की बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, June 22, 2025

अलीनगर पुलिस व आर0पी0एफ0 द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कुल लगभग 17.07 लीटर अवैध शराब की बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चन्दौली- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली शराब तस्करी पर 

रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को दिनांक 22.06.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान मानस नगर पोखरे के पास 03 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया।  

पहले व्यक्ति की पहचान अमित कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी कच्ची दरगाह थाना नदी जिला पटना(बिहार) तथा उम्र करीब 27 वर्ष के रुप में में हुई जिसके कधे पर लिये के नीले रंग के पिट्ठू बैग को खोलकर देखा गया तो 35 आफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ml  बरामद हुआ, दुसरे व्यक्ति की पहचान विशाल कुमार पुत्र पिन्टू पोद्दार निवासी कस्तुरबा कालोनी थाना बहादुरपुर जिला पटना(बिहार) उम्र 19 वर्ष के रुप में हुई जिसके कंधे पर टगे काले रंग के पिट्ठू बैग को खोलकर देखा गया तो 12 बियर किंग फिसर प्रत्येक की मात्रा 500 ML बरामद हुआ व तीसरे व्यक्ति की पहचान आनन्द कुमार पुत्र विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल निवासी हुमाद गली थाना चौक जिला पटना(बिहा) उम्र 31 वर्ष के रुप में हुई जिसके हाथ में लिये सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले की तालाशी ली गयी।

 30 आफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ml बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 242/2025 धारा 60 आबकारी अधीनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। 

उ0नि0 अरविन्द सोनकर  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

हे0 का0 राकेश मौर्य  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 


आरपीएफ टीम-

उ0नि0 निशान्त कुमार आरपीएफ मुगलसराय जनपद चन्दौली। 

का0 भगवान सिंह आरपीएफ मुगलसराय जनपद चन्दौली।

 का0 अजय कुमार पाल आरपीएफ मुगलसराय जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad