आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ बकरियों सहित एक भेड़ की मौत
पशुपालक भी बिजली की चपेट में झुलसा सीएचसी बैनी में प्राथमिक इलाज के बाद सुधार
सोनभद्र नगवां। विकास खंड मझु ई गांव निवासी बनारसी यादव पुत्र विश्वनाथ यादव प्रतिदिन की भांति अपनी बकरियों को चराने के लिए शिवान में लेकर गए बकरिया चराते हुए राजकीय महाविद्यालय पवनी के पास अपनी बकरी चारा रहे थे की अचानक तेज गरज चमक के साथ तेज आंधी और बारिश होने लगी इसी बीच तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से नौ बकरियों सहित एक भेड़ बिजली की चपेट में आ गए और सभी की मृत्यु हो गई पास में खड़े पशुपालक भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैनी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने समुचित ईलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
इस क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना काफी होती है ऐसे में हर साल लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते है लोगों का मानना है कि सरकार अगर जगह जगह बिजली ताड़ित यंत्र लगवा दे तो आकाशीय बिजली से होने वाले जान मॉल को काफी हद तक रोका जा सकता है।
वही पशुपालक बनारसी ने बताया कि दस बकरियों की मृत्यु से हमारे ऊपर गहरा आर्थिक संकट पैदा हो गया है बकरियों के सहारे ही हम अपना रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
पशुपालक ने बताया कि बकरियों में मरने से हमें लाखों का नुकसान हुआ है बनारसी ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई हैं।



No comments:
Post a Comment