गृह मंत्रालय का निर्देश, सायरन बजते हो जाए अलर्ट, मार्क ड्रिल हमले में घायल लोगों को किस तरह बचाना है - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 6, 2025

गृह मंत्रालय का निर्देश, सायरन बजते हो जाए अलर्ट, मार्क ड्रिल हमले में घायल लोगों को किस तरह बचाना है

चकिया (मीडिया टाइम्स)।  7 मई को यानी कल होने वाली मॉक डील के



लिए योगी सरकार भी तैयार है।

गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार मॉक ट्रायल में हैंड सायरन का प्रयोग किया जा रहा है। जिस वक्त हमला हुआ या हमले का साजिश मिला, उस वक्त हाथ सायरन को घुमाया जाएगा। मोटा तेज़ हाथ सायरन घूमेगा, आवाज़ उतनी तेज़ चलेगी।

ये सायरन इतने पावरफुल हैं कि इसकी आवाज एक किमी तक बताई गई है। यूपी में भी 19 स्थानों को ज्वालामुखी बनाया गया है, जहां पर मॉक स्थापित किया गया है।

मॉक डिटेचमेंट के समय हवाई हमलों की चेतावनी वाले सायरन का ऑपरेशन जारी रहेगा। इसके अलावा छात्रों को नागरिक सुरक्षा तकनीशियनों का प्रशिक्षण भी आवश्यक है।

उत्तरप्रदेश के सिर्फ 19 जिलों में बजेगा जंग वाला सायरन।

बुलन्दशहर

आगरा

इलाहाबाद

बरेली

गाजियाबाद

गोरखपुर

झांसी

कानपुर

लखनऊ

मथुरा

मेरठ

मुरादाबाद

सहारनपुर

वाराणसी

बख्शी-का-तालाब

मुगलसराय

सरसावा

बागपत

मुजफ्फर नगर

बता दें कि इस नकली हमले का मकसद हवाई हमला या अन्य आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सलाह देना है।

फर्स्टगेम में हुआ था बड़ा गैंगवार हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहले गेम में भयानक आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में द आर्टिस्ट ने पहलगाम के बैसरन में हिंदू फिल्म का निर्माण किया जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।

आर्टिस्टिक ने बाइबिल से उनके धर्म प्रश्नकर्ता, उनके कपड़े उतरवाकर, ये प्रवेश के बाद कि वे हिंदू हैं, उन्हें राक्षसों से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad