एक विधवा दलित परिवार के मसीहा बने सवर्ण समाज! - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 15, 2025

एक विधवा दलित परिवार के मसीहा बने सवर्ण समाज!

 एक विधवा दलित परिवार के मसीहा बने सवर्ण समाज!




 मंदिर की सेविका की बेटी की शादी मंदिर के प्रधान पुजारी तथा उनके सहयोगियों द्वारा मिलकर कराई गई!


 सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक अंतर्गत रहने वाली एक दलित परिवार की दो बेटियों की शादी सवर्ण समाज के कुछ लोगों द्वारा सहयोग करके कराई गई जहां एक तरफ दलित समुदाय के लोग गुमराह हैं कि सवर्ण समाज के द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है जिसके चलते दलित समुदाय के लोग सवर्णो के प्रति द्वेष की भावना रखते हैं जिसके चलते दलित समुदाय के द्वारा सवर्णो का कानूनी तौर पर शोषण भी किया जा रहा है! 



वहीं इसके विपरीत सवर्ण समाज से आने वाली मां प्रकटेश्वरी देवी मुठेर की प्रधान पुजारी श्रीमती विद्यावती देबी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मंदिर की दलित सेविका कांति देवी पत्नी स्वर्गीय सिरी कोल की प्रथम पुत्री पूनम की शादी सन 2023 में कराई गई थी वहीं प्रधान पुजारी एवं भक्तगणों के सहयोग से कांति देवी निवासी मुठेर जनपद सोनभद्र की दूसरी पुत्री रेशमी की शादी 14 मई 2025 को धर्मेंद्र पुत्र रामजीत निवासी चिरहुली टोला मंठहवा जनपद सोनभद्र का मंदिर प्रांगण से संपन्न कराई गई इस तरह से सवर्ण समाज के द्वारा पुनीत कार्य करते हुए मां प्रक्टेश्वरी देवी मंदिर की दलित सेविका श्रीमती कांति देवी को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कराया गया!




 इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से सहयोग एवं जिम्मेदारी निभाने वाले सवर्ण समाज के अगोरी बड़हर राज परिवार के सर्व श्री कुंवर दीपेंद्र रमण ब्रह्मशाह (दीपू राजा) बिच्छी, शारदा तिवारी सिद्धि कला, भोला दुबे अतरवा, श्रीकांत चौबेबेलगाइ, इंद्र कुमार चौबे मुठेर, सत्य प्रकाश गुप्ता वाराणसी, नीतू सिंह पटेल वाराणसी, कृष्णकांत दुबे रावर्ट्सगंज, जयप्रकाश पांडे (चेखुर पांडे) रावर्ट्सगंज, मन्नू पांडे ममुआ, रामसनेही कोल छपका, मोनू सिंह पटेल चुनार, सत्य प्रकाश दुबे रावर्ट्सगंज, ठाकुर प्रसाद पाठक बहुआर, नवीन मिश्रा ओबरा,बिरेस त्रिपाठी रावर्ट्सगंज, आदि अन्य भक्त गण की उपस्थिति एवं सहयोग से दलित समाज की बेटी का विवाह सकुशल संपन्न कराया गया!



 इस तरह का पुनीत कार्य यदि आगे भी ऐसे ही होता रहा तो दलित समुदाय जो अपने को स्वर्ण समाज से अलग मानने की धारणा अपने मन में लिए भ्रांति का शिकार हो रहे हैं ऐसे ही पुनीत कार्यों की वजह से आगे चलकर इस तरह की धारणाएं मिथ्या साबित होने में देर नहीं लगेगी!



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad