चकिया ( मीडिया टाइम्स )। ए.एम.पी.एस. स्कूल मंगरौर चकिया चंदौली में तीन दिन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।
तीन दिन तक चलने वाले समर कैंप का उद्घाटन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान और प्रधानाचार्य संजय जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में डायरेक्टर ने समर कैंप की महत्ता के बारे में बताया कि यह समर कैंप छात्रों को नए कौशल सीखने तथा व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होगा। समर कैंप छात्रों को रचनात्मक, उत्साही और आत्मविश्वासी बनाएगी।
समर कैंप में बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया। समर कैंप में विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज जैसे चाक से मिट्टी के बर्तन बनाना, मार्शल आर्ट, कराटे, बॉक्सिंग, लूडो, मेहंदी, पॉम पेंटिंग, नेचर पेंटिंग खो- खो,योगा, रोलर स्केटिंग, इत्यादि एक्टिविटीज कराया गया एवं सिखाया गया।
भीषण गर्मी से बचने तथा प्यास बुझाने हेतु स्कूल के तरफ से सभी बच्चों में शरबत का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना है और यह कैंप बच्चों को शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ बनाने में मदद करेगा और इसके सफल आयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी सहित अन्य अध्यापक / अध्यापिकाएं पारुल यादव, राजनंदनी, ममता देवी, रिंकी सिंह, गुलफ़्ता खान, मोनिका जायसवाल, सोनम, शाहिद, वसीम अहमद सर, कुमारी भुवनेश्वर, मुन्ना, विकास, गेम टीचर नीरज गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment