जनपद में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 7, 2025

जनपद में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में पंडित कमलापति त्रिपाठी 


जिला अस्पताल में निर्माणाधीन भवनों की प्रगति एवं ई.पी.सी. मोड के अन्तर्गत जनपद चन्दौली में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एनएचआई को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के बाहर पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश एन एच आई को सख्त निर्देश दिया। कहा कि मरीजों एवं तीमारदारों को वाहन रखने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही पार्थवे की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। हॉस्पिटल बिल्डिंग के साथ मोर्चरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाय।



निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। 

एम्बुलेंस के अलावा गेट के अंदर वाहन स्टैंड न बनाया जाय। मेनगेट को बंद कर निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा करने हेतु सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को दी। कहा कि अस्पताल में जगह-जगह पार्थवे की व्यवस्था फायर फाइटिंग की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य जरूरी व्यवस्था तेजी से सुनिश्चित किया जाएं।

उन्होंने कहा कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसका दोहारा फायदा है।मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है। 

जनपद में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि डीपीआर के तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाय। नियमानुसार समय-समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से भी अवगत कराया जाए। कार्य में तेजी लाए जाने हेतु संबंधित कार्यकारी संस्था को निर्देश दिया। कहां कि मैन पावर अधिक लगाकर निर्माण कार्य को कराया जा जिससे कि समय से निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। 

बैठक के दौरान प्रभारी विराग पाण्डेय, प्रिंसीपल राजकीय मेडिकल कॉलेज, क्षेत्राधिकागण, एवं संबंधित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad