चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी ने पड़ाव से चकिया मार्ग की प्रगति के बारे में पूछताछ की।
अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इस मार्ग में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। दुलहीपुर, हरिशंकर मोड़,मुगलसराय बाजार आदि कुछ जगहों पर विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर का विस्थापन, पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य को तेजी से कराते हुवे प्रगति में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पड़ाव रामनगर मार्ग के निर्माण में हो रहे धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने मुगलसराय–भूपौली,सकलडीहा– सैदपुर मार्ग की समीक्षा के दौरान अनावश्यक पेड़ो का कटान ना करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर चयनित और सुव्यवस्थित तरीके से पौधरोपण किया जाए जिससे कि मार्ग की शोभा बढ़ सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहां-जहां भी सड़के बन रही हैं सभी जगह पर वृक्षों का पातन/पौधरोपण,धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग में अपेक्षित भूमि चयन,विद्युत पोल/ट्रांसफरों का विस्थापन,पेयजल पाइपलाइन की शिफ्टिंग,भूमि विवाद,अंश निर्धारण,मूल्यांकन एवं भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी तरह से नियमानुसार हो एवं इस क्रम में प्रभावित लोगों को नोटिस/संवाद अवश्य स्थापित किया जाए।
जिलाधिकारी ने अनाउंसमेंट आदि की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही कहा कि सभी कार्यों में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि जितने आपत्ति करता है उनसे वार्ता कर उनके आपत्तियों को निस्तारित करते हुवे आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए और जिन लोगों के मुआवजे की धनराशि अभी तक नहीं भेजी गई है उनको तत्काल भेजी जाय।
इस दौरान डी०एफ०ओ०दिलीप श्रीवास्तव,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश सिंह उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र,उप जिलाधिकारी मुगलसराय आलोक कुमार,तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment