मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 04 बैग से 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामदगी के साथ 04 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 6, 2025

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 04 बैग से 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामदगी के साथ 04 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, 



अपर पुलिस अधीक्षक  विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को चेकिंग अभियान के दौरान सेन्ट्रल कालोनी स्टेशन तिराहा के पास से एक आटो मे कुछ सवारी लेकर आते देखा गया तो आटो वाले को पास आने पर उसमें बैठे चारों लोगों के बारे मे पूछताछ का प्रयास किया गया तो चारों अभियुक्तों की पहचान- 

1.नाम राजीव कुमार पुत्र रामजनम राय नि0 ग्राम मलिकपुर थाना राघवपुर जनपद बैशाली उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई। जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास पिट्ठू बैग था। जिसे खोलकर देखा गया तो उसमे अफसर च्वाइस की फ्रुटी (पाउच) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जो कुल 50 पीस एक पीस 180ML थी।

2.दूसरे अभियुक्त की पहचान बंटी कुमार पुत्र संतोष कुमार ग्राम बैढ़ाने नत्थुपुर बेऊर जनपद पटना उम्र 20 वर्ष के रुपमें हुई। जिसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो RS-BARREL 750 ML की कुल 09 बोतल तथा ROYAL STAG  की कुल 11 बोतल 750 ML बरामद बरामद हुई।

3.तीसरे अभियुक्त की पहचान अक्षय आनन्द पुत्र प्रमोद कुमार नि0 ग्राम मंदौर (सुस्ता ) थाना कुढनी जनपद मुजफ्फरनगर बिहार उम्र 19 वर्ष के रुप में हुई। उसके बैग की तलाशी लेने पर आफ्टर डार्क व्लू 180ML  की कुल 20 पीस (शीशी)  व ब्लंडर प्राइड 750 ML की कुल 06 बोतल अंग्रेजी शराब शराब बरामद हुई। 

4.चौथे अभियुक्त की पहचान गुठ्ठू चौपाल पुत्र मोहन चौपाल नि0 ग्राम पलवा थाना बिरौर जनपद दरभंगा बिहार उम्र 19 वर्ष के रुप में हुई। जिसके बैग को चेक किया गया तो बैग मे  RS-BARREL 750 ML की कुल 15 बोतल शराब बरामद हुई। 

उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 130/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  



विवरण बरामदगीः-

1.कुल 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

3.हे0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

4.हे0का0 राजेश पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad