निर्माणाधीन मुगलसराय–चकिया, मुगलसराय–भूपौली, चंदौली–सकलडीहा–सैदपुर सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, March 10, 2025

निर्माणाधीन मुगलसराय–चकिया, मुगलसराय–भूपौली, चंदौली–सकलडीहा–सैदपुर सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


निर्माणाधीन मुगलसराय–चकिया, मुगलसराय–भूपौली, चंदौली–सकलडीहा–सैदपुर सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


परीक्षा के दौरान निर्माण कार्य से ट्रैफिक अवरुद्ध नहीं होना चाहिए:निखिल टी. फुंडे



चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन मुगलसराय–चकिया,चंदौली– सकलडीहा– सैदपुर, मुगलसराय– भूपौली– चहनिया सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियंता एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण के दौरान स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं इसके दृष्टिगत परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में आ रही किसी भी बाधा को तुरंत दूर किया जाए और यदि कहीं भूमि अधिग्रहण या अन्य प्रशासनिक समस्याएं हैं, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। साथ ही, कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।


बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी और कार्य में आ रही विभिन्न चुनौतियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की निगरानी लगातार की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित सभी एजेंसियां समन्वय बनाकर तेजी से कार्य करें ताकि आमजन को जल्द ही सुगम और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad