चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 09.03.2025 को वादी रूकशाना पत्नी मेराज, निवासी-
हरिशंकरपुर, धोबियानी, बस्ती, मुगलसराय द्वारा थाना मुगलसराय पर तहरीर दिया गया कि घर के सामने से मेरी लूना गाड़ी चोरी हो गयी है। इस सूचना पर थाना मुगलसराय पर मु.अ.सं. 149/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
घटना का अनावरण:
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम द्वारा पड़ाव चौराहा पर चेकिंग के दौरान सूत्रों से सूचना मिली कि हरिशंकरपुर, धोबियानी, बस्ती से चोरी गई लूना बाईक को तीन लड़के कहीं बेचने की फिराक में चंदासी प्लांट डिपो के पास से आ रहे है।
इस सूचना पर थाना मुगलसराय की पुलिस टीम जैसे ही चंदौसी प्लांट डिपो मार्ग से पहले पहुची। पुलिस टीम को देखकर लूना चालक द्वारा गाड़ी को धीमा किया गया इसके बाद गाड़ी बंद हो गई। आसपास लगी लाइट की रोशनी में तीनों लड़के दिखने लगे जिनको हिरासत में लिया गया।
बरामदगी विवरण:-
चोरी की लुना गाड़ी (UP63N9479)
पुलिस टीम:
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 हेमंत यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 बांकेलाल यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4.हे0का0 रवि कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5.हे0का0 बसंत यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment