परिषदीय विद्यालयों में नही रुक रही प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापकों की मनमानी।
कान्वेंट की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयो में नौनिहालों को शिक्षा देने का फरमान हो रहा हवा हवाई।
विद्यालय परिसर मे शिक्षा ग्रहण करने के बदले झाडू लगा रहे परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल।
परिषदीय विद्यालयों में विभागीय कार्यालय दूर होने के कारण नियुक्त शिक्षक ही बच्चों की शिक्षा देने को लेकर लगा रहे पलीता।
विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों का नही है विद्यालय में आने और जाने का समय सुनिश्चित।
सुत्रो के अनुसार विद्यालय मे तैनात अध्यापक विभागीय कार्यालय से दूर होने के कारण विद्यालय से बराबर रहते है गायब।
विद्यालय खुलने के निर्धारित समय के घंटो बाद भी कुछ शिक्षक विद्यालय से लापता।
चकिया ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय तियरी का मामला।



No comments:
Post a Comment