पत्नी गई माइके पति गया रिक्शा चलाने तो इस के दौरान हुआ दिन में घर में चोरी मौके पर 112 पुलिस को दी चोरी की सूचना तो जांच के दौरान तो अभी तक कोई नहीं मिला सुराग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, February 5, 2025

पत्नी गई माइके पति गया रिक्शा चलाने तो इस के दौरान हुआ दिन में घर में चोरी मौके पर 112 पुलिस को दी चोरी की सूचना तो जांच के दौरान तो अभी तक कोई नहीं मिला सुराग

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चन्दौली क्षेत्र के अलीनगर थाना अन्तर्गत आने वाला ग्राम सभा 



सरने में बंधुराम प्रजापति पत्नी सीमा देवी के घर में 3 सितम्बर 2024 को बारह बजे दिन में चोरी हो गया था। 

कुछ दिन पूर्व अलीनगर पुलिस को चार लाख का जेवर चोरी की सूचना देने वाले बंधुराम प्रजापति अज्ञात में तहरीर डाला दी थी। इसके बाद भी चोरी की घटना को लेकर बंधूराम प्रजापति रोज़ाना गांव वालों से झगड़ा करना और पागलों जैसा अपने गांव में गाली देना शुरू कर दिया था। जिसके बाद गांव वालों ने बंधुराम के गाली सुनते सुनते तंग हो गए। गांव वालों के समझाने के बावजूद भी नहीं माना। बंधुराम ने अपने ही गांव निवासी राजू वर्मा पुत्र कृपाल वर्मा ग्राम सरने का मूल निवासी है। जो कि ज्वेलरी का दुकान चलता है। 

बंदूराम एक दिन अपनी राजू के दुकान के पास आ कर भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जिससे नाराज हो कर राजू वर्मा ने उसे वहां से भगा दिए तो, उसी रंजिश के कारण बंधुराम ने राजू वर्मा के ऊपर झूठा चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसको लेकर अलीनगर पुलिस ने राजू वर्मा को घंटों तक पुलिस स्टेशन में बैठकर पूछताछ की जब की उपरोक्त मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad