तीन दिन पहले पति ने पत्नी की की पिटाई आज हुई मौत,मामला दर्ज
शाहगंज थाना क्षेत्र जुडौली गांव का मामला
रिपोर्ट तारा शुक्ला
सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र जुडौली गांव में बीते 3 दिन पूर्व पति द्वारा 42 वर्षीय पत्नी को मारा पीटा गया जिसका इलाज के दौरान शुक्रवार को कोई मौत।
शाहगंज थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम प्रधान जुडौली ने सूचना दिया कि गांव का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को मार कर घर में शव रखा है, इस सूचना पर मौके पर पहुंचा तो मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय बटखरी निवासी जुडौली थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र मिले, लिखित सूचना दिए कि मेरी लड़की रंती उम्र करीब 42 साल वही पुत्री की शादी 25 वर्ष पहले महेंद्र बैगा पुत्र छोटकनी बैगा निवासी जुडौली थाना शाहगंज सोनभद्र से हुई थी बीते 26. 02. को महेंद्र ने मेरी लड़की को मारा पीटा था जिसकी शुक्रवार को मृत्यु हो गई,वही पिता के तहरीर के आधार पर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए पश्चात फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, साक्ष्य संकलन के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।



No comments:
Post a Comment