दुर्गा मंदिर पोखरे पर आयोजित मेले में 15 लोगों को काटा पागल कुत्ता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 28, 2025

दुर्गा मंदिर पोखरे पर आयोजित मेले में 15 लोगों को काटा पागल कुत्ता

 दुर्गा मंदिर पोखरे पर आयोजित मेले में 15 लोगों को काटा पागल कुत्ता 






नौगढ़ चंदौली। स्थानिक कस्बे में आयोजित महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले में पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा कर 15 लोगों को कट कट कर घायल कर दिया मेला स्थल पर अपरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे घबरा ग्रामीणों ने जैसे तैसे खुद को बचाने के लिए भाग ही रहे थे कि तब तक कई लोग कुत्ते का शिकार बन गए हमला करने के बाद कुत्ता जंगल की ओर भाग गया जिससे पूरे मेले में अपरा तफरी और भय व्याप्त हो गया। 




पागल कुत्ते के काटने से नौगढ़ कस्बे के राधे जायसवाल पंकज बजाज कृपानंद विष्णु राहुल आरती किशन प्रियांशु राधे चिकनी गांव के विवेक जय मोहनी गांव निवासी अनिकेत सेमरा को सही गांव निवासी ग्रहण झुमरिया गांव निवासी चंद्रमा बताऊंगा गांव निवासी रोशन रिठिया गांव के आजाद को काटकर घायल कर दिया सभी को सीएससी नौगढ़ में भर्ती कराया गया।





 जहां डॉक्टर नीरज ने सभी को एंटी रेबीज और टीटी के इंजेक्शन लगे हालांकि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय बना हुआ है लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पागल कुत्तों ने इस तरह हमला किया है लेकिन प्रशासन की ओर से इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है ग्रामीणों ने संभाली मोर्चा कुत्ते की तलाश जारी 




इस पूरी घटना से नाराज ग्रामीणों ने खुद कुत्ते की तलाश में जुट गए हैं लाठी डंडे लेकर दर्जनों लोग जंगल की ओर निकल पड़े लेकिन काफी देर की खोजबीन के बावजूद कुत्ता अब तक नहीं मिला लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad