चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार दिनांक 01.02.2025 को
तहसील पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर के सभागार में फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में समस्त जन सेवा केन्द्रों, राजस्व व कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों की बैठक ली गयी।
जिसमें जन सेवा केन्द्र पर किसानों को ले जाकर अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। गौरतलब है कि तहसील पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर में कुल 35089 कृषकों के फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी तक केवल 8674 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पायी है।
इस बैठक में उप निदेशक (कृषि), जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, जन सेवा केन्द्रों के प्रबन्धक, ए०डी०ओ०एजी०, तहसीलदार तथा समस्त जनसेवा केन्द्र प्रभारी, कृषि विभाग के समस्त कार्मिक तथा राजस्व विभाग के समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपालगण उपस्थित रहे जिन्हें निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाय तथा उन्हें जन सेवा केन्द्रों पर ले जाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा दी जाए जिससे उन्हें कृषि विभाग से जुड़ी समस्त सुविधाओं का लाभ मिल सके। प्रत्येक जन सेवा केन्द्र प्रभारियों को प्रतिदिन कम से कम 100 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।




No comments:
Post a Comment