आगामी सरस्वती पूजा के त्योहार के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की बैठक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 1, 2025

आगामी सरस्वती पूजा के त्योहार के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की बैठक

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के 



समस्त थानों द्वारा दिनांक 01.02.2025 को ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व दुर्गापूजा पंडाल के पदाधिकारी के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त दुर्गापूजा पूजा समितियों के पदाधिकारी और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। 

बैठक को संबोधित करते हुए समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों नें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की, पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया। 



साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए बताया गया पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखने तथा नियमानुसार- लाउड स्पीकर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया साथ ही यह भी कहा गया कि रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें। 


सरस्वती पूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील-

तत्पश्चात उन्होंने सभी सरस्वती पूजा समितियों के पदाधिकारी से अपने-अपने दुर्गापूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का भी अनुरोध किया और सभी से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समस्याएं दूर कराने का भी आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad