333.450 लीटर अंग्रेजी संग तीन तस्कर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 28, 2025

333.450 लीटर अंग्रेजी संग तीन तस्कर गिरफ्तार

 शराब तस्करी करने वाले 3 अभियुक्त को ओबरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

 333.450 लीटर अंग्रेजी संग तीन तस्कर गिरफ्तार 






ओबरा सोनभद्र।पुलिस अधीक्ष  अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा  हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से पिकप वाहन संख्याः- BR 06 GG 1542 से गोपनीय बाक्स बनाकर बिहार ले जा रहे कुल 333.450 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त क्रमशः विपिन कुमार पुत्र मदन प्रसाद यादव निवासी हुस्सेपुर पचरोखिया, थाना साहेबगंज, जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार), अंकित कुमार यादव पुत्र धर्मेन्द्र राय यादव निवासी बावनघाट, थाना महुआ, जनपद वैशाली बिहार व वांछित अभियुक्त उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी नई बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप वाहन में ढाले के नीचे विशेष प्रकार का गोपनीय बाक्स बनाकर ढाले में लोहे का चादर लगाकर तस्करी किया जाता है जो समान्यतः दिखाई नही देता है। गोपनीय बाक्स की नीचे से बोल्ट खुलवाकर ढाले का लोहे का चादर हटवाकर देखा गया तो पिकअप में आफिसर्स च्वाइस टेट्रा विस्की अग्रेजी शराब 180 ML का 1717 पैकेट व 8PM का 180 ML 48 पैकेट व खुला 21 बोतल 750 ML की कुल 333.450 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह शराब उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा अपने साथी छोटू पुत्र अज्ञात निवासी दिग्धी, थाना सदर, जनपद वैशाली बिहार व विशाल यादव पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर वैशाली बिहार से फोन पर वार्ता कर सेटिंग से दिया जाता है जिससे यह शराब वाहन स्वामी अरुण कुमार राय पुत्र शिवनाथ राय निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के पिकअप वाहन से लेकर जा रहे थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad