अलीनगर पुलिस टीम द्वारा एक DCM से कुल 16 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 गो तस्कर को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 23, 2024

अलीनगर पुलिस टीम द्वारा एक DCM से कुल 16 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 गो तस्कर को किया गया गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में गोवंशों की 

तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली के निर्देशन व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमा मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 01 डीसीएम वाहन से 16 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस कार्यवाही-

दिनांक 22.12.2024 को समय करीब 14.05 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा NH-19 हाईवे पर स्थित सिंधीताली पुल पर जाम लगाकर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर डीसीएम वाहन संख्या UP67T4030 को बीच रोड पर ही खड़ा करके वाहन में सवार वाहन चालक मौके से भागने के फिराक में ही थे कि मौजूदा पुलिस बल के सहयोग से मौके पर ही पकड़ लिया गया। 



विवरण बरामदगी- 

एक वाहन DCM  संख्या  UP67T4030

कुल 16 राशि जिन्दा गोवंश बरामद  


गिरफ्तारी/बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

उ.नि. अरविन्द सोनकर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

का0 सुमन्त कुमार  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

का0 दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

का0 शैलेन्द्र यादव-2 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। 

का0 शैलेन्द्र कुमार  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad