चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 02 तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 23, 2024

चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 02 तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर 

पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चन्दौली पुलिस राजकीय कार्य सरकार में लीलापुर रेलवे फाटक के पास मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक जिसका नम्बर UP65MT8639 है जिसमें पीली तिरपाल बंधी है। 

उसमें गोवंश है जिन्हे वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाये जायेगा यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है, सूचना चन्दौली पुलिस हाइवे मण्डी के सामने पहुंच कर जाम लगवाकर वाहन संख्या UP65MT8639 मैजिक जिसमें पीला तिरपाल बंधा था को रोकवाकर अन्दर बैठे चालक सीट पर से नीचे उतारा गया एँव नाम पता पूछते हुए वाहन के ढाले को खोलकर देखा गया तो चार राशि साड़ को क्रूरता पूर्वक बांधकर बैठाया गया था। 

परिवहन के सम्बन्ध में कागजात तलब करने पर दिखाने से कासिर रहे चालक द्वारा अपना नाम असलम पुत्र पप्पू निवासी खजुरी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष बताया परिचालक सीट पर बैठे अतिरिक्त का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अली अहमद पुत्र कान्ता निवासी भूसरहरा  ग्राम सभा नायकपुर थाना मणियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष बताया पकडे गये व्यक्ति को उनके द्वारा कारित जुर्म धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 का बोध कराते हुए समय करीब 12.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तारी व  बरामदगी के आधार  थाना चन्दौली पर मु.अ.स. 203/2024 धारा 3/5ए/8/ गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रू. नि. अधि थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली। 

उ.नि. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी थाना व जिला चन्दौली।

हे0का0 सुनील सिंह थाना व जिला चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad