जनपद चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चन्दौली पुलिस दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 17, 2024

जनपद चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चन्दौली पुलिस दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

जनपद चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चन्दौली पुलिस दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।






ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी श्री विराग पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश कुमार राय के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण रहे मौजूद।







चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा महेन्द्र पालिटेक्निक चन्दौली में सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव के दृष्टिगत आयोजित ब्रीफिंग के दौरान चुनाव में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करने की बात के साथ ही नशा से दूर रहकर पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने की बात कही। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में योगदान करें। 



पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
1.चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी किसी भी पार्टी अथवा उम्मीदवार की तरफ से उपलब्ध कराए गए चाय व भोजन को स्वीकार न करे।
2.सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा मतदान केंद्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करना पुलिस का प्रथम कार्य है।
3.चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। मतदान के दौरान अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना दें, जिससे स्थिति पर समय से नियत्रंण किया जा सके। 
4.हमारा दायित्व चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक हो तथा प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव अथवा भयमुक्त होकर अपना मत स्वेच्छा से दे सके, यह सुनिश्चित किया जाये। 
5.स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए बाधा पहुंचाने अथवा गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए।  
6.बूथ पर तैनात कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी भी उम्मीदवार अथवा पार्टी का पक्ष नहीं लेगा। 
7.बिना किसी पहचान पत्र व बिना लाइन के किसी भी व्यक्ति को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। किसी भी उम्मीदवार अथवा उसके किसी भी एजेंट को मोबाइल फोन मतदान केन्द्र में नहीं ले जाने दिया जाएगा।
8.सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाम के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखते हुए टीम भावना के साथ सौंपे दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। 
9.आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप धैर्य, गंभीरता एवं भय मुक्त होकर अपने कार्यों को अंजाम दें।  


अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह ने चुनाव ड्यूटी मे जा रहे जवानो को चुनाव ड्यूटी समझाते हुए बताया कि आपका काम सिर्फ सुरक्षा है ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की राजनीतिक आस्था नहीं झलकनी चाहिए। किसी भी उम्मीदवार/राजनीतिक दल के लालच में आकर फंसने से बचने और नशा न करने के निर्देश दिए। शिकायत पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 



उपरोक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह, श्री विराग पाण्डेय उपजिलाधिकारी, श्री राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, प्रभारी चुनाव सेल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चन्दौली, चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ समस्त बीएलओ मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad