नौगढ़ चंदौली। बड़े हर्षोल्लास के बच्चों ने मनाया वार्षिक उत्सव
मंगलवार को सेवा सदनों इंट्रेक्टर माउंट मंगगाई में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मैजिक नौगढ़ के कृष्ण मुरारी शर्मा और डॉक्टर यूजीन जोसेफ विशप वाराणसी, फादर थॉमस सी शिक्षा सचिव वाराणसी धर्म प्रांत दारा दीप प्रज्वलित द्वारा कक्षा 12 की कक्षा में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा कक्षा एक के बच्चों ने गीत का स्वागत किया
इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी बच्चे व टिंचर सकुशल खजाने में अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं जहां कार्यक्रम सफल हो रहे हैं वहीं विद्यालय के सभी बच्चों के अभिभावक उभर रहे हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष कुमार विन्ग मेटल अनिल बाबूलाल सोमारू राम यादव सुरेश पटेल विभूति नारायण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment