युवा भारत की विकास के आधार- रमेश जायसवाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, December 29, 2024

युवा भारत की विकास के आधार- रमेश जायसवाल

 युवा भारत की विकास के आधार- रमेश जायसवाल


चंदौली । प० दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका इण्टर कॉलेज में शनिवार को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि युवा ही भविष्य के भारत की आधारशिला है और 2047 के भारत को तैयार करने में इन्हीं युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 



विधायक ने कहा कि हम सभी मां भारती की संतान हैं और हमें भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा। इसी संकल्प में वैज्ञानिक आविष्कार और नवीन प्रयोग भी शामिल होना चाहिए तभी भारत विश्व पटल पर सूर्य की भांति दैदीप्यमान होगा। छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए मॉडल का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए विधायक ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है बस हमें उसमें निखार लाने की जरूरत है। 



प्रदर्शनी में प्रथम स्थान नगर पालिका इण्टर कॉलेज के अंश गोयल,द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से आयुष, आयुषी तथा आदर्श व रामनारायण प्रकाश तथा तृतीय स्थान अनन्या सिंह, सरस्वती इण्टर कॉलेज, टांडा को प्राप्त हुआ।



 निर्णायक के रूप में अमित कुमार, डा अवनीश कुमार सिंह, डा नीरज सिंह,सहायक प्रोफेसर राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा उपस्थित रहे। 



कार्यक्रम का संचालन डा नागेन्द्र कुमार तथा धन्यवाद उप प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने दिया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad