पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में 36 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 30, 2024

पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में 36 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण

 थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में 36 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।






पूर्व की घटना-

दिनांक 28.12.2024 को वादी गुड्डु खरवार पुत्र चुल्हई खरवार निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली के द्वारा बताया गया कि उनके भाई राजेश खरवार रोज की भांति आज सुबह 10.00 बजे अपनी बकरी लेकर गुलाल बांध लम्ठा घाट के ऊपर जंगल मे चराने गए थे, कि दोपहर करीब 02.00 बजे कपिल पुत्र साधो ने अपनी मोबाइल से ग्राम प्रधान जी को सूचना दिया कि वादी के भाई राजेश को सूर्ती मांगने के बहाने कुछ अज्ञात लोग आये और राजेश खरवार को किसी धारदार हथियार से गर्दन पर मारकर हत्या कर दिये। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 103 बी एन एस में अभियोग पंजीकृत किया गया।


चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति थाना चकिया के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा  दिनांक 29.12.2024 को  मु0अ0स0 239/24 धारा 103(1) बी.एन.एस थाना चकिया जनपद चन्दौली में प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. बोधन राम पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी ग्राम मुडहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष 2. कपिल बहेलिया पुत्र साधु बहेलिया निवासी ग्राम पण्डी  थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 29.12.2024 को समय करीब 17.30 बजे मोड़वा पहाड़ी वहद ग्राम बोदलपुर चकिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।



पुलिस कार्यवाही-

दिनांक 29.12.2024 को थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही व अन्य साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त मे 1. बोधन राम पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी मुडहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. कपिल बहेलिया पुत्र साधु बहेलिया निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश मे आया। तथा दिनांक 29.12.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तगण बोधन राम व कपिल बहेलिया उपरोक्त को मोड़वा पहाड़ी के पास घेराबन्दी करके समय करीब 17.30 बजे पकड़ लिया गया।  


पूछताछ विवरण-

अभियक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.12.2024 को दोपहर 02.00 बजे दिन मे लम्ठा पहाड़ी मे हम दोनो व गांव के ही राजेश खरवार बकरी चरा रहे थे। बोधन राम राजेश खरवार से लड़की की शादी हेतु पैसे की मांग कर रहे थे जो हीला हवाली कर रहा था। राजेश खरवार से ही एक साल पहले भी रूपये की मांग घर के काम के लिए किया था तो राजेश खरवार नही दिया था उसी समय मेरे साथ मारपीट भी किया गया था उसी रंजिश व पैसा न देने के कारण बोधनराम आक्रोशित हो गया था। बोधन अपने साथी कपिल बहेलिया से बताया कि राजेश हम लोगो का साथी है किन्तु मुसीबत मे साथ नही देता है पहले भी पैसे की मांग किया था लेकिन राजेश खरवार नही दिया था अब भी जनवरी मे बेटी की शादी के लिए पैसा मांग रहा था तो नही दे रहा है। झिड़कते हुए भिखारी बोलकर अपमानित किया है। 

कपिल बहेलिया के द्वारा बताया गया कि राजेश खरवार मेरे हितैशी पंचम को मेरे घर आने जाने पर पंचम का मेरी पत्नी से रिश्ता होना बताते हुए गांव मे शोर कर दिया है तथा मुझे देखकर बोली बोलता है राजेश गांव घर मे मेरी बदनामी कर दिया है जिसे मै भी रास्ते से हटाने की सोच रहा था । 

जिसे रास्ते से हटाने की योजना बोधन राम व कपिल बहेलिया बनाते हुए प्रतिदिन की भांति बकरिया चराते जंगल पहाड़ की ओर गये कि तय योजना के मुताबिक बकरियो को ऊंची पहाडी पर ले जाकर बोधन राम और कपिल बहेलिया ने मिलकर धोखे मे रखकर राजेश खरवार को कुल्हाडी से बोधन राम द्वारा गर्दन पर प्रहार कर मारा गया। बोधन राम के मारने के बाद कपिल राजेश खरवार के शरीर के ऊपर चढ़कर दबाते हुए बोला कि अब तुम्हारी कहानी समाप्त कर दिया हूं, तुम मेरी बहुत बदनामी कराये हो और राजेश खरवार तड़पता हुआ दम तोड़ दिया तो बोधन और कपिल बकरियो को लेकर चोर-चोर चिल्लाते हुए चले गये घटना करने के बाद हम दोनो लुकछिप कर रह रहे थे । पहाड़ी पर बैठकर शाम होने का इन्तजार कर रहे थे कि अंधेरा हो जाय तो अपने अपने घर जाकर दो दिन से भूख लगने के कारण खाना खाने के फिराक मे और कही दूर चले जाने के चक्कर मे थे किन्तु उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। 

अभियुक्तगण द्वारा घटना मे प्रयुक्त हथियार  कुल्हाड़ी जिसे घटना करने के बाद घटनास्थल से पूरब की ओर पहाड़ी झाड़ी मे छिपाकर रखने के बारे में बताया गया। घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया व अभियुक्तगण द्वारा हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया जा रहा है । 



नाम पता अभियुक्तगण-


बोधन राम पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी ग्राम मुडहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष

कपिल बहेलिया पुत्र साधु बहेलिया निवासी ग्राम पण्डी  थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष


 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

 

1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

2.उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह जनपद चन्दौली।

3.उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

4.उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

5.हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली । 

6.का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad