चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सकलडीहा तहसील के ग्राम सभा रानेपुर के जगर नाथपुर मौजा कि
आराजी नंबर 32/1 रकबा 0.340 हेक्टर संक्रमणीय भूमिधर जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र मोती कुशवाहा वगैरह की जमीन का सकलडीहा तहसील प्रशासन धारा 24 में मुकदमा चलाते हुए निर्णय सुनाया,जिसकी फील्ड बुक भी तहसील ने तैयार कराई व मौके पर तीन-तीन बार पैमाइश की गई,मौके पर नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे कानूनगो लेखपाल के द्वारा 30 अक्टूबर को भूमिधर स्वामी को अपना घर बनाने के लिए कहा गया,घर बनाने की पूरी तैयारी कर मौके पर मिस्त्री और लेबर जब गए तो अराजक तत्वों द्वारा काम को रोक दिया गया।
भूमि के मालिक ने जब कानूनगो को फोन कर कहा कि विवाद होने पर आप मौके पर आने की बात कहे थे आप आइए काम रोक दिया गया परंतु लेखपाल और कानूनगो मौके पर उपस्थित नहीं हुए।भूमिधर स्वामी समझदारी से काम नहीं लेते तो मौके पर बड़ा विवाद हो सकता था और एक बड़ी घटना घट सकती थी जैसा कि हम लोगों ने पिछले दिनों सकलडीहा तहसील प्रशासन की लापरवाही से कर्जरा में घटी घटना को देखा उक्त बातें भाकपा(माले)के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह चंदौली जिला सचिव कॉमरेड अनिल पासवान ने कही व सकलडीहा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि तहसील कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से जमीन का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है आए दिन अपनी समस्याओं को लेकर फरियादी तहसील का चक्कर लगा रहे फरियादियों से धनउगाही करना आम बात हो गई है जगन्नाथपुर मौजा के भूमि स्वामी से भी विवाद हल करने के नाम पर धनउगाही की गई,सभी कागज तैयार हो जाने के बावजूद भूमि स्वामी को अराजक तत्वों से विवाद करने के लिए छोड़ दिया गया।
भाकपा(माले)सकलडीहा एसडीएम से मिलकर भूमि स्वामी का मकान बनवाने की मांग की तत्काल तहसील प्रशासन भूमि स्वामी का मकान बनवाने की तरफ नहीं बढ़ता है तो भाकपा(माले)आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जवाब देही तहसील प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह, जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय, कामरेड श्रवण कुशवाहा, कामरेड उमानाथ चौहान, कामरेड श्यामदेई, कामरेड कृष्णा राय मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment