चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, व पुलिस
अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, गोवंशो की तस्करी की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने दिनांक 01.12.2024 को टाटा ACE पिकअप से क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 04 राशि गोवंशीय पशु बरामद करते हुए 02 शातिर गौ-तस्कर को अभियुक्तगण
1. नेसार अंसारी पुत्र स्व0 नबीरसूल अंसारी निवासी ग्राम सरैया थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. इसरार अंसारी पुत्र रसीद अंसारी निवासी ग्राम बसाढी थाना चकिया जनपद चन्दौली को गरला तिराहा वहदग्राम गरला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 220/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तगण का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान-
1. नेसार अंसारी पुत्र स्व0 नबीरसूल अंसारी निवासी ग्राम सरैया थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. इसरार अंसारी पुत्र रसीद अंसारी निवासी ग्राम बसाढी थाना चकिया जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण-
1.04 राशि गोवंश
2. 01 टाटा (ACE मैजिक पिकअप रजि.नं. UP67AT1229)
3. 01 मोबाइल कम्पनी वीवो
गिरफ्तारी/बरामदगी टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4.हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।
5.हे0का0 दीपचन्द्र गिरि थाना चकिया जनपद चन्दौली।
6.का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment