सकलडीहा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा की गयी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, December 21, 2024

सकलडीहा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा की गयी

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 20.12.2024 को थाना सकलडीहा पर पुर्व में पंजीकृत 

मु0अ0सं0-120/23 धारा 363/366 भादवि का वांछित अभियुक्त शेख मोहम्मद अस्लम पुत्र अली बक्स निवासी ग्राम ओरवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है और न ही मा0 न्यायालय के समक्ष हाजिर हो रहा है। जिसपर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा जारी की गयी है। 

मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त शेख मोहम्मद अस्लम उपरोक्त के घर ग्राम ओरवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली में घर के दरवाजे पर तथा सार्वजनिक स्थान पर 82 सीआरपीसी नोटिस चस्पा करते हुए गांव में घूम घूम कर पीए सिस्टम के माध्यम से मुनादी की गयी।

    

धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा करने वाली पुलिस टीम

1.SHO हरिनरायण पटेल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।

2.उ0नि0 धर्मदेव सिंह कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।

3.का0 राहुल तिवारी कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad