जिओ तथा एयरटेल की नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में टावर पर पहुंचकर उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों को बनाया बंधक किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 4, 2024

जिओ तथा एयरटेल की नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में टावर पर पहुंचकर उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों को बनाया बंधक किया प्रदर्शन

 इलिया। सैदूपुर में जीओ तथा एयरटेल की नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे दिया।







रिपोर्ट-लोकपति सिंह








 और सैकड़ों की संख्या में टावर पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने वहां मौजूद कर्मचारी को बंधक बनाकर जमकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। घंटों बाद चौकी इंचार्ज ने व्यापारी नेता से अधिकारियों का वार्ता कराकर धरना समाप्त कराया। 








  कस्बा में एक ही टावर पर एयरटेल और जिओ का टावर लगा हुआ है। शुरू में एयरटेल और जिओ का जो क्षमता रहा वह आज भी बरकरार है।






  जबकि कनेक्शन पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बढ़ चुका है यहां तक की उपभोक्ताओं को दिलासा दिलाकर जिओ फाइबर के 5 जी का कनेक्शन भी दे दिया गया है जब की सुविधाएं आज भी 4 जी की है। ऐसी स्थिति में इंटरनेट सुविधाएं पुरी तरह धवस्त हो गई हैं। वायस काल करने पर आवाज भी कट-कट कर आता है बार-बार अधिकारियों से वार्ता के बाद भी समस्या का सामाधन नहीं हुआ। जिस पर व्यापरियों तथा उपभोक्ताओं को आंदोलन करना पड़ा। 










सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी परमानंद तिवारी मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं तथा व्यापरियों को समझा बुझाकर व्यापारी नेता अशोक केशरी से जीओ तथा एयरटेल के अधिकारियों से वार्ता कराकर 15 दिन के अंदर नेटवर्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से चालु किए जाने का अश्वासन पर धरना समाप्त कराया। 









इस अवसर पर व्यापारी नेता अशोक केशरी, शमशेर चौहान, अक्षय वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, प्रिंस गुप्ता, कृष्णा वर्मा पंकज केशरी, सुमित मौर्य, लालू मौर्य सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad