चकिया पुलिस ने 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,लूट की घटना को भी दिया था अंजाम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 4, 2024

चकिया पुलिस ने 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,लूट की घटना को भी दिया था अंजाम

 चकिया पुलिस ने 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,लूट की घटना को भी दिया था अंजाम












चकिया। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एव अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने 












अभियुक्तगण 1. सतबीर डबास पुत्र राजकरन निवासी अहमदगढ़ थाना झिनझाना जिला शामली हाल पता रूपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, खुर्शीद अंसारी पुत्र कुहुस अंसारी निवासी छेतरी थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को जलेबिया मोड़ भगवान हनुमान जी के स्थान के पास से 10 किलो 473 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार/बरामद किया गया। 






गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 175/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।










वही पुछताछ के दौरान विवरण


वही अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बता रहे है कि हम लोग बराबर बराबर पैसा लागकर भालू बुढ़न बिहार से सस्ते दामो पर गांजे को खरीदते है तथा बनारस घाटो पर पुडिया बनाकर चोरी छुप्पे लोगो को बेचते है जो भी मुनाफा होता है उसे बराबर बराबर बांट लेते है कि आज हम लोग ले जा रहे थे हम लोगो को पकड़ लिया गया।












गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण


1. सतबीर डबास पुत्र राजकरन निवासी अहमदगढ़ थाना झिनझाना जिला शामली हाल पता रूपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी


2. खुर्शीद अंसारी पुत्र कुद्दुस अंसारी निवासी छेतरी थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी।











अपराधिक विवरण-


1. अभियुक्त सतबीर डबास..........


• मु.अ.सं. 175/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।


• मु0अ0सं0 145/23 धारा 392/411 भादवि थाना चितईपुर जनपद वाराणसी।


• मु0अ0सं0 309/23 धारा 392/411 भादवि थाना रोहनिया जनपद वाराणसी।


• मु0अ0सं0 166/23 धारा 392/411 भादवि थाना कपसेठी जनपद वाराणसी









अभियुक्त खुर्शीद अंसारी..........


• मु.अ.स. 175/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।


बरामदगी का विवरण-


1. 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा


2. एक अदद मोटरसाइकिल रजि. नं.UP 19S4541 बजाज प्लेटिना


3. दो अदद मोबाइल (01 अदद एंड्रायड विवो कम्पनी बरंग नीला व 01 अदद कीपैड सेट आईटेल कम्पनी)








गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली, अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली, दीपचन्द्र गिरि थाना चकिया जनपद चन्दौली, जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली, सूरज कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली, राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।










No comments:

Post a Comment

Post Top Ad