सलमान खान को धमकी देने वाले बिश्नोई गैंग का यू टर्न, पहले भेजा मैसेज अब मांग रहा माफी; झारखंड से जुड़े हैं तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, October 22, 2024

सलमान खान को धमकी देने वाले बिश्नोई गैंग का यू टर्न, पहले भेजा मैसेज अब मांग रहा माफी; झारखंड से जुड़े हैं तार

 सलमान खान को धमकी देने वाले बिश्नोई गैंग का यू टर्न, पहले भेजा मैसेज अब मांग रहा माफी; झारखंड से जुड़े हैं तार












बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला था।






जिसमें बिश्नोई गैंग के सदस्य ने सलमान से लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्न करने के 5 करोड़ मांगे थे. इस धमकी को हल्के में लेने पर बाबा सिद्दीकी से भी बुरा सलमान का हाल करने की बात कही थी।







अब इसी मैसेज वाले व्हाट्सअप नंबर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस के और मैसेज आया है जिसमें उसने माफी मांगी है।






मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक और मैसेज मिला है. ये मैसेज उसी व्हाट्सअप वाले नंबर से है जिसने पहले सलमान खान को धमकी भरा मैसेज लिखा था।







इस मैसेज करने वाले नंबर से जौ मैसेज आया है उसमें माफी मांगी गई है. फिलहाल पुलिस लोकेशन ट्रेस कर रही है. ये मैसेज झारखंड से आया है. हालांकि बाकी इन्वेस्टिगेशन अंडर प्रोसेस है।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad