शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स ) । निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू कराए
जाने को लेकर कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के सातवें दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया और जिलाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराए जाने की मांग की।इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने में पूरी तरह से सरकार उदासीन है।उन्होंने आगे कहा कि सरकार की उदासीनता से आम जनता त्रस्त है।
सीएचसी की पूरी बिल्डिंग बनकर तैयार है तथा क्षेत्र के लोगों को इसकी बहुत जरूरत भी है।स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में क्षेत्रवासियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लगभग बनकर तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शो पीस बना हुआ है।उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने को लेकर उदासीनता से त्रस्त जनता एकदिन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।



No comments:
Post a Comment