वाह उत्तर प्रदेश सरकार आजादी को हो गया 76 साल गांवों में जाने के लिए अभी तक नहीं बनी सड़के - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 19, 2024

वाह उत्तर प्रदेश सरकार आजादी को हो गया 76 साल गांवों में जाने के लिए अभी तक नहीं बनी सड़के

वाह उत्तर प्रदेश सरकार आजादी को हो गया 76 साल गांवों में जाने के लिए अभी तक नहीं बनी सड़के













बनभीषमपुर में वनवासी बस्ती में जाने वाली कच्ची सड़क पानी भर जाने से राहगिरो को हो रही कठिनाइयां

















मीडिया टाइम्स। चन्दौली जिला के शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा बनभीषमपुर में वनवासी बस्ती में जाने वाली कच्ची सड़क पानी भर जाने से आदिवासी बस्ती के लोगों को आने जाने का प्रमुख मार्ग जो गंदे पानी से भरा रहता है जिससे बस्ती के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।










 ग्रामीणों की माने तो करीब एक दसक से चक मार्ग का यही हाल है सवाल अब ये खड़ा होता है क्या आदिवासी भारत के नागरिक नहि है अगर है तो दशकों से क्यों गंदे नाली में आने जाने को मजबूर है।









 अदिवासियों का कहना है की हम सिर्फ चुनाव में याद आते है उसके बाद सारे के सारे जनप्रतिनिधि हमारे बस्ती की तरफ झांकने भी नहि आते है जिससे हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य भी अंधेरे में है बहुत भारी संख्या में आग बबूला होकर आदिवासी लोगों ने एक जुट हो कर मांग की है।











 की हम लोग का मुख्य मार्ग को जल्द बनवाया जाय और उसी को लेकर धरना प्रदर्शन कर के जनप्रतिनिधियो संकेत दिया की अगर जल्द समस्या का हल नहीं होगा तो हम ग्रामीण ब्लॉक परिसर में धरना करेंगे जिसमें उपस्थित लोग श्री अनिल कुमार श्री राजबली श्री राज कुमार विजय कुमार लक्ष्मण् प्रसाद केदार नाथ श्री मति कुमारी देवी श्री मति सावित्री देवी श्री मति मिना देवी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।







प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad