चंदौली (मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे रोकथाम
अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व राजेश राय
क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा अरविन्द कुमार यादव के कुशल नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान को उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद मय हमराह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 110/2024 धारा 74/332(सी)/352 भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित अभियुक्त रत्नेश कुमार प्रजापति पुत्र मराछू प्रजापति निवासी ग्राम तेन्दुहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को दुधारी पुलिया थाना सैयदराजा चन्दौली से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व की घटना-
दिनांक 06.07.2024 को वादी के द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री दिनांक 02.07.2024 को समय करीब 02 बजे दोपहर से घर से बिना बताये कही चली गयी है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सैयदराजा पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2.हे.का. संतोष सिंह चन्देल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
3.हे.का. मो. नसीरूद्दीन हुमायूँ थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment