धडल्ले से खुलेआम हो रही जेसीबी से अवैध मिट्टी का खनन, धडल्ले से ढोया जा रहा अवैध तरीका से ट्रैक्टर से मिट्टी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 16, 2024

धडल्ले से खुलेआम हो रही जेसीबी से अवैध मिट्टी का खनन, धडल्ले से ढोया जा रहा अवैध तरीका से ट्रैक्टर से मिट्टी


चकिया तहसील क्षेत्र मे खुलेआम अवैध मिट्टी की खनन ने पकडी रफ्तार।





धडल्ले से खुलेआम हो रही जेसीबी से अवैध मिट्टी का खनन, धडल्ले से  ढोया जा रहा अवैध तरीका से  ट्रैक्टर से मिट्टी।






अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर स्थानीय प्रशासन बना मुकदर्शक धडल्ले से अवैध तरीका से हो रही मिट्टी की ढुलाई।










अवैध मिट्टी का खननकर्ताओ पर स्थानीय  प्रशासन की बना रहता है आशीर्वाद।





सूत्रों की जानकारी से राजनीतिक और  स्थानीय प्रशासन का आशीर्वाद बना रहने से अवैध मिट्टी खनन करने वालो पर स्थानीय प्रशासन नही डालता है हाथ।





अवैध मिट्टी का खनन पर रोक लगाने को लेकर प्रबुद्धजनों ने जनपद के अधिकारियों का ध्यान कराया आकृष्ट अवैध मिट्टी का खनन पर रोक लगाने की उठायी मांग।




 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर ( बाड़े ) पर के गाँव के आस पास बडे पैमाने पर चल रहा जेसीबी से अवैध खनन का खेल।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad