शिविर में कुल 110 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया निःशुल्क - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 16, 2024

शिविर में कुल 110 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया निःशुल्क

 नौगढ़। ग्रामीण विकास ट्रस्ट चंदौली के तत्वावधान में मंगलवार को विकास खंड नौगढ़ के जरहर गांव के चकचोइयां में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। 












शिविर में कुल 110 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आई ड्रॉप्स और दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में डॉ. प्यारे लाल ने ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क मेडिसिन और आई ड्रॉप दिया।














 इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने कई मरीजों का परीक्षण के बाद बताया कि जिन लोगों का मोतियाबिंद पूरी तरह से पक चुका है उनके जल्द ही ऑपरेशन के बाद उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा। 







ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि नौगढ़ इलाके में गांव -गांव कैंप लगाकर नेत्र परीक्षण के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अभय कुमार, सौरभ अनिल सत्यम टॉपिक नेहा शिवानी समेत अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मरीजों की जांच और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना की। 








सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि ग्रामीण विकास ट्रस्ट चंदौली की ओर से इस तरह के शिविरों का आयोजन नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad