मतगणना में हेरफेर का आरोप, धरने पर बैठी महिला प्रत्याशी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, May 3, 2021

मतगणना में हेरफेर का आरोप, धरने पर बैठी महिला प्रत्याशी

 



चन्दौली।  चंदौली जनपद के बरहनी ब्लाक के सेक्टर नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य की बसपा समर्थित उम्मीदवार उषा देवी ने मतगणना में हेरफेर का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे दिया । आरोप लगाया कि वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार रीना त्रिपाठी से तकरीबन 170 मतों से चुनाव जीत चुकी हैं लेकिन उन्हें उनके प्राप्त मतों की जानकारी नहीं दी जा रही है । भाजपा उम्मीदवार खुद को विजेता घोषित कर चुकी हैं । कहा सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं । कुछ भी गलत हुआ तो आंदोलन होगा । बरहनी ब्लाक के सेक्टर तीन में जिला पंचायत सदस्य पद पर बसपा की उषा देवी और भाजपा की रीना त्रिपाठी के बीच कांटे का मुकाबला चला । सुबह तक मतगणना चलती रही । कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका निर्णय मुश्किल हो रहा था । इसी बीच बसपा प्रत्याशी उषा देवी ने मतगणना में लगे अधिकारियों पर प्राप्त मतों की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया । आरोप है कि वह 170 मतों से चुनाव जीत चुकी हैं । उन्होंगे आरओ से मतों की जानकारी मांगी तो कहा गया कि कलेक्ट्रेट पहुंचिए वहीं जानकारी दी जाएगी । वह समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी 116 मतों से चुनाव जीतने का दावा करने लगीं । उषा देवी और उनके समर्थकों का कहना है कि मतगणना के परिणाम में उलटफेर की योजना बनाई जा रही है । सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad