उपभोक्ताओं को मिलेगी गर्मी से निजात नहीं होगी लोवोल्टेज की शिकायत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 2, 2021

उपभोक्ताओं को मिलेगी गर्मी से निजात नहीं होगी लोवोल्टेज की शिकायत

 



धानापुर /चंदौली । लोक मीडिया । 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र धानापुर पर स्थापित 20 एम0वी0ए0 परिवर्तक गरमी के समय में अतिभारित हो  जाने से  उपभोक्ताओ को लो बोल्टेज एवं ओवरलोड के वजह से इमरजेंसी रोस्टिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा था ।  इस समस्या के समाधान के लिए  उक्त उपकेन्द्र पर 20 एम0वी0ए0 के स्थान पर 40 एम0वी0ए0 का परिवर्तक लगाने का कार्य किया जा रहा है।  जहां  इमरजेंसी रोस्टिंग एवं लो-बोल्टेज की समस्या को समाप्त किया जा सके। जिसका कार्य लगभग दस दिन चलेगा, तब  तक निर्धारित दूसरे शेड्यूल के अनुसार दो फरवरी से दस फरवरी तक विद्युत आपूर्ति किया जायेगा। उक्त बातें विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा बताया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि  सकलडीहा तहसील को 132 के0वी0 चन्दौली से प्राप्त शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति किया जायेगा तथा चहनियाॅ उपकेन्द्र को भी उक्त तिथियो में नये शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति किया जायेगा विवरण निम्नवत है।

चहनियाॅ उपकेन्द्र को 2 बजे से 7 बजे, 12 बजे  से 5 बजे  तथा 8 बजे  से 10 बजे तक। वही 

धानापुर, अवाजापुर, डबरियाॅ उपकेन्द्र को 7 बजे  से 12 बजे तक , 5 बजे  से 8  बजे तक और  10 बजे  से 2  बजे तक विद्युत आपूर्ति की जायेगी 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad