श्रीपत दूबे ब्रम्ह बाबा का दर्शन के लिये उमड़ी आस्था की भीड़ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 16, 2021

श्रीपत दूबे ब्रम्ह बाबा का दर्शन के लिये उमड़ी आस्था की भीड़

 




सकलडीहा/चंदौली। लोक मीडिया।  ईटवा गांव के श्रीपत ब्रम्ह बाबा मंदिर पर मंगलवार को बसंत पंचती पर दर्शन पूजन के लिये आस्थावान महिलाओं की भीड़ उमड़ा था। मान्यता है कि यहां पर आने वाली महिलाओं की हर मुराद पुरी होता है। दूर दराज से आने महिलाओं ने दर्शन पूजन के बाद बच्चों का मुंडन संस्कार कराया।

ईटवा गांव के ब्रम्ह स्थान श्रीपत दूबे ब्रम्ह बाबा मंदिर पर हर साल बसंत पंचमी पर हजारों की स्ंाख्या में महिलाओं का दर्शन पूजन के लिये भीड़ जुटती है। मान्यता है कि पुत्रियों को जय का आर्शिवाद है। यहां पर आने वाली हर महिलाओं की हर मुराद पूरी होती है। मुराद पूरी होने के बाद बच्चों का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम व हवन पूजन किया जाता है। मंदिर के पुजारी प्रेमचंद पांडेय ने बताया कि बाबा का दर्शन करने वाली महिलायाओं की हर मुराद पूरी होती है। वही ओबरा सहित विभिन्न जनपद से पहुंची महिलाओं ने बताया कि बाबा के दर्शन पूजन से मन को अपार शांति मिलती है। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुसाफिर यादव, कमलेश पांडेय, हलचल पांडेय, पंकज पांडेय, मंटू पांडेय, रमेश राम, विकास यादव,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad