महा शिवरात्री पर शिव बारात निकालने को लेकर हुई चर्चा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 16, 2021

महा शिवरात्री पर शिव बारात निकालने को लेकर हुई चर्चा





चहनिया।चंदौली। लोक मीडिया। चहनिया स्थित शिव मंदिर पर सोमवार की देर शाम को महाशिव रात्रि पर्व के मद्देनजर एक आवश्यक बैठक कस्बावासियों की सम्पन्न हुई । इसमे शिवरात्रि पर्व पर पूजन अर्चन ,लाग निकालने आदि कार्यो की रणनीति बनायी गयी ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जायेगी जो शान्ति तरीके से सम्पन्न हो। बारात मे किसी प्रकार की आपत्ति अभद्रता न हो हम इसके लिए शासन प्रशासन स्तर से भी सतर्क रहे। शिवबारात में जो भी लाग निकले उसमें प्रसासन की मंजूरी मिलने के बाद ही होगा ।  वही योगेन्द्र मिश्रा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर हमें किसी प्रकार का नशा आदि से बंचित रहना  होगा तथा खुशी और शान्ति के साथ सम्पन्न करानी  है। हमारी नौजवान पीढ़ी जो शिव बारात का आयोजन कर रही है वह काबिले तारीफ है । इस पर्व को हम  सबको मिल जुल कर तन मन धन के साथ खुशी से मनानी  चाहिए। 

बैठक मे ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, गुलाब साहू, ध्रुव मिश्रा, बाँसदेव चौहान , श्याम सुन्दर गुप्ता,नन्दलाल गुप्ता, शुभम चौहान, आनन्द सिंह,मनोज गुप्ता ,आशीष गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। संचालन सतीस गुप्ता ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad