नेशनल सीड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में किसानों का होगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 6, 2021

नेशनल सीड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में किसानों का होगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण


चंदौली । लोक मीडिया ।  नाबार्ड के कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर एडोपशन आफ टेक्नोलॉजी (कैट) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चंदौली के शहाबगंज ब्लॉक के 30 किसानों का नेशनल सीड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया। जिले के किसान को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा 30 किसानों को उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सके। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 से 08 फरवरी तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विविध प्रकार के बीज के प्रयोग अनुसंधान से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। वाराणसी में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के किसानों का एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। ताकि किसान उन्नत कृषि तकनीक सिख सकें। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विजिट में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बेहतर कृषि तकनीक की जानकारी दी जाएगी। ताकि किसान उन्नत तकनीक काे सीखकर उसका प्रयोग अपने गांव के खेतों में कर सके। बताया कि वाराणसी में आयोजित शिविर में फसलों की देखभाल, कीटनाशक से बचाव व उपचार की जानकारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी तथा फिल्ड विजिट कर किसानों को प्रत्यक्ष दिखाया और समझाया जाएगा। कहा कि कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक मशीन, औजार से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा। ताकि कम समय एवं परिश्रम में किसान खेती कार्य कर सके और फसल का उत्पादन भी अच्छा हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad