चहनिया/चंदौली।लोक
मीडिया। कैथी ( लक्षनपुर ) गांव के प्रमोद वर्मा की बिटिया की शादी में समाजसेवी सन्तोष सिंह व सन्दीप सिंह ने एलसीडी टीबी व अन्य उपहार दिया । गरीब प्रमोद के आखों में आंसू छलक आये ।
कैथी ( लक्षनपुर ) गांव के रहने वाले प्रमोद वर्मा मजदूरी का काम करते है । वे निहायत गरीब है । मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर में अपनी पुत्री पूजा की शादी टंडवा गाजीपुर के रहने वाले जवाहिर वर्मा के पुत्र किशन वर्मा से करायी । शादी द्वार से करने में असमर्थ प्रमोद किसी प्रकार से शादी का जुगाड़ किया । बिटिया को देने के लिए कुछ कुछ रिस्तेदारो ने मदद की । किन्तु कहते है कि डूबते को तिनका का सहारा चाहिए । समाजसेवी सन्तोष सिंह व सदीप सिंह "चंदन" ने शादी समारोह में पहुचकर उपहार स्वरूप एलसीडी टीबी व अन्य उपहार भेंट किया । उपहार पाकर प्रमोद के आंखों से आंसू छलक आये । यही नही शादी सम्पन्न होने तक किसी प्रकार की दिक्कत या कुछ और देने के लिए अपना प्रतिनिधि बैठाये रहे । उनके इस कार्यो के लिए लोगो ने सराहना किया । इस दौरान समाजसेवी सन्तोष सिंह ने कहा कि घर मे फिजूल खर्च करने से अच्छा है कि किसी गरीब की शादी में मदद किया जाय । इस दौरान बिपिन सिंह,सचिन सिंह,विनय कुमार सिंह ,राजू आदि मौजूद थे



No comments:
Post a Comment