मकर सक्रांति पर हजारो लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 14, 2021

मकर सक्रांति पर हजारो लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी


चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया । बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर गुरुवार को मकर सक्रांति के अवसर पर हजारो शृद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगायी । स्नान दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया । भीड़ को देखते हुए बलुआ बाजार से घाट तक भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही । वही एनडीआरएफ की टीम भी गंगा में चक्रमण करती रही । बाजारों में काफी चहल पहल दिखी ।मकर सक्रांति के पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया । वर्षो की परंपरा के अनुसार बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर हजारो की संख्या में शृद्धालु गंगा में आस्था की गोते लगाये । यह स्नान दान करने की परम्परा भोर से शुरू हो गयी । महिलाओ का झुंड भोर से ही लोहड़ी की गीत गाते पहुची । स्नान के पश्चात घाट पर बैठे दर्जनों भिक्षुओ को अनाज व कपड़े दान किये । भीड़ को देखते हुए सभी चार पहिया वाहन को बलुआ बाल्मीकि इंटर कालेज के प्रांगण में पुलिस द्वारा खड़ा करा दिया गया । सुरक्षा के मद्देनजर बलुआ इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह भारी मात्रा में फोर्स बाजार से लेकर घाट तक लगाकर खुद चक्रमण करते रहे । गंगा में कोई हादसा न हो इसके लिए एनडीआरएफ की टीम डीआईजी आलोक सिंह ( एनडीआरएफ ) के निर्देश पर टीम कमांडर अमोल कुमार के नेतृत्व में 20 की संख्या में नाव से लगे रहे । चहनियां कस्बा सहित बलुआ,टाण्डा,मारूफपुर,रामगढ़,मोहरगंज ,पपौरा आदि बाजारों में चहल पहल रही ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad